मसूरी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों मुश्किलें बढ़ा रखी है, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास बार-बार भारी भूस्खलन हो रही है. जिस कारण यहां पर आवाजाही प्रभावित हो रही है. वहीं, क्षतिग्रस्त मार्ग को चौड़ा करने के लिए करीब तीन मीटर की पहाड़ी को काटा जाएगा. जिसके चलते गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुक्रवार सुबह सात बजे तक मसूरी मार्ग को पूरी तरह बंद रहेगा.
बता दें कि मसूरी में हुई भारी बारिश के कारण कोलूखेत के पास बीते दिनों भारी भूस्खलन हुआ है. इस दौरान सड़क बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, कोलूखेत के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में यहां पर करीब तीन मीटर पहाड़ी का कटान किया जाएगा. इसके लिए गुरुवार दोपहर तीन बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर सात बजे तक मसूरी-देहरादून मार्ग को बंद रखा जाएगा.