उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा मसूरी-देहरादून मार्ग - मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन

मसूरी प्रशासन ने लैंडस्लाइड के चलते रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक मसूरी-देहरादून मार्ग बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को इस मार्ग के प्रयोग की इजाजत रहेगी.

Mussoorie dehradun route will be closed
मसूरी-देहरादून मार्ग

By

Published : Sep 4, 2020, 8:34 PM IST

मसूरी: गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन के चलते बंद हुए देहरादून-मसूरी मार्ग को भले ही खोल दिया गया हो. लेकिन अभी भी मार्ग पर चट्टान और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन ने एहतियातन शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक मसूरी-देहरादून मार्ग आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है.

मार्ग से मलबा हटाती जेसीबी मशीनें.

मसूरी कोटवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि देहरादून-मसूरी मार्ग पर भूस्खलन के बाद मलबा और बोल्डर को जेसीबी के जरिए हटा लिया गया है. लेकिन, अभी भी पहाड़ से मलबा गिर रहा है. जिसकी वजह से आवाजाही बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी सड़क के दोनों छोर पर तैनात किए गए हैं. जो वाहनों को एक-एक कर भूस्खलन वाले क्षेत्र से पार करा रहे हैं. वहीं, सड़क के दोनो छोर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी भी तैनात की गई है.

मसूरी में वाहनों की लंबी कतारें.

ये भी पढ़ें:कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन, तीन घंटे रास्ते में फंसे रहे लोग

मसूरी-देहरादून मार्ग को लैंडस्लाइड के बाद शुक्रवार को मार्ग खोला दिया गया. वहीं, पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण कोलूखेत में वाहनों का लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. मसूरी कोलूखेत झंडीपानी मार्ग काफी सक्रिय है. मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने के बाद लोग इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर दोनों ओर से वाहन आते हैं तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details