उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 घंटे बाद खोला गया मसूरी-देहरादून मार्ग, आवाजाही सुचारू - मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस

भूस्खलन के कारण बंद मसूरी देहरादून मार्ग करीब 16 घंटे के बाद एक बार फिर खुल गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

मसूरी
खोला गया मसूरी-देहरादून मार्ग

By

Published : Sep 3, 2020, 7:08 PM IST

मसूरी:खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से प्रदेश में अक्सर कई रास्ते बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को घंटों रास्ता बाधित होने के कारण पेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, भूस्खलन के कारण बंद मसूरी देहरादून मार्ग करीब 16 घंटे के बाद एक बार फिर खुल गया है. जिससे वहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

बता दें कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया था. बुधवार को 3 दिनों से बंद होने के बाद मार्ग को शाम को 4 बजे खोला गया था. परंतु रात 9 बजे एक बार फिर भारी भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद हो गया. जिसको आज एक बार फिर से 16 घंटे के बाद लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया.

ये भी पढ़े:कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन, तीन घंटे रास्ते में फंसे रहे लोग

लोक निर्माण विभाग द्वारा चार जेसीबी से सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटा गया. वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा भूस्खलन को देखते हुए मार्ग को रात के लिए बंद किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details