मसूरी:खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से प्रदेश में अक्सर कई रास्ते बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को घंटों रास्ता बाधित होने के कारण पेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, भूस्खलन के कारण बंद मसूरी देहरादून मार्ग करीब 16 घंटे के बाद एक बार फिर खुल गया है. जिससे वहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
बता दें कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया था. बुधवार को 3 दिनों से बंद होने के बाद मार्ग को शाम को 4 बजे खोला गया था. परंतु रात 9 बजे एक बार फिर भारी भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद हो गया. जिसको आज एक बार फिर से 16 घंटे के बाद लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया.