उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला, लोगों ने ली राहत की सांस

मसूरी-देहरादून मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

mussoorie news
मसूरी-देहरादून सड़क

By

Published : Aug 11, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 4:57 PM IST

मसूरी: सोमवार की देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन के बाद देर रात को बाधित हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य करते हुए मंगलवार को मसूरी-देहरादून मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है. वहीं, हाईवे पर बड़े वाहनों के नाम पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है.

गौर हो कि बीते सोमवार को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास करीब 50 मीटर ढह गई थी. जिससे सड़क का आधे से ज्यादा भाग क्षतिग्रस्त हो गया. मसूरी पुलिस द्वारा सोमवार की देर शाम सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: गंगा का जलस्तर बढ़ा, सौंग नदी में फंसे बुजुर्ग दंपति बचाए गए

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने वैकल्पिक मार्ग बनाकर छोटे वाहनों के लिए आवाजाही चालू करा दी है. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने भी सड़क के निर्माण का काम शुरू कर दिया है. जिससे जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जा सके. जबकि, मार्ग खुलेने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details