मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. पहाड़ी दरकने के कारण सड़क पर बोल्डर और मलबा आ गया था, जिसकी वजह से सड़क बंद हो गया था. देहरादून-मसूरी मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया था.
बता दें कि, मसूरी तक वोल्वो बसों को संचालित करने के लिए चार करोड़ रुपये की लागत से मसूरी-देहरादून मार्ग के संकरे मोड़ों का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. जिसके तहत पहाड़ी को काटा जा रहा है. इसी दौरान गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया था. जिसके कारण मलबा सड़क पर आ गया था.