उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग आज तीन बार हुआ बंद, गलोगी के पास आया मलबा - galogi landslide

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास आज फिर से मलबा और बोल्डर आ गये. इससे मार्ग तीन बार बंद हुआ. मौके पर दो जेसीबी और पुलिस तैनात की गई है.

galogi landslide
गलोगी में भूस्खलन

By

Published : Sep 30, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 6:45 PM IST

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास वाला लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गया है. ये हल्की बारिश में भी बंद हो रहा है. गुरुवार को भी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से सड़क तीन बार बंद हुई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे लोगों को अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हुई.

मसूरी-देहरादून मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद होता आ रहा है. गुरुवार को भी गलोगी धार के पास सड़क पर तीन बार मलबा आया. इससे आवाजाही बाधित रही. हालांकि, मौके पर लोक निर्माण विभाग की ओर से दो जेसीबी लगाई गई हैं. ऐसे में जेसीबी मशीन होने के कारण सड़क को जल्द ही सुचारू कर दिया गया, लेकिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि, ट्रैफिक को रोक-रोक भेजा जा रहा है.

मसूरी-देहरादून मार्ग आज तीन बार हुआ बंद.

स्थानीय लोगों के मुताबिक गलोगी के पास बीते एक हफ्ते में 50 बार से अधिक रास्ता बंद हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना 10-20 मिनट के लिए रोड बंद होना आम बात है. क्योंकि लगातार पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं और रास्ता बंद होता रहता है. ऐसे में मौके पर तैनात जेसीबी की मशीनें कुछ देर के लिए रास्ता रोककर मलबे को साफ करती हैं, जिसके बाद यातायाता सुचारू होता है.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण, फ्रांस की कंपनी कर सकती है ट्रीटमेंट

मौके पर पुलिस भी तैनात की गयी है, लेकिन पहाड़ी से कब पत्थर गिर जाएं, इसका खतरा बराबर बना हुआ है. विशेषकर रात को तो आवाजाही करना किसी खतरे से खाली नहीं है. वहीं, गलोगी के पास लगातार हो रहे भूस्खलन और दरकती पहाड़ी के ट्रीटमेंट को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल का कहना है कि टेक्निकल सर्वे होना बाकी है. डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details