मसूरी: मसूरी में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण आस-पास के कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी में देर रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर स्थित घनानंद इंटर कॉलेज के पास भारी भूस्खलन हो गया है. इससे 4 मकान भूस्खलन की जद में आ गए हैं. इन मकानों में रह रहे परिवारों पर कभी भी मुश्किल आ सकती है. मसूरी-देहरादून मार्ग भी भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है. लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.