उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूस्खलन के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग फिर बंद, वाहनों की लगी कतार - मसूरी-देहरादून मार्ग बंद

मसूरी-देहरादून मार्ग एक बार फिर से भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है.

mussoorie-dehradun-road-closed-again-after-landslide
मसूरी-देहरादून मार्ग बंद

By

Published : Aug 29, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 5:13 PM IST

मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग चूनाखाले के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई. सूचना पर मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मलबे और पत्थर को हटाने का काम शुरू किया. करीब 1 घंटे के बाद मार्ग को छोटे वाहनों के लिए कुछ समय के लिए खोला गया.

बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह से पहाड़ों को जेसीबी और बड़ी मशीनों के माध्यम से काटा गया था, जिसके बाद से ही इस मार्ग पर लगातार भूस्खलन के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में कई बार बड़े हादसे होने से भी टल गए हैं. वहीं, शनिवार दोपहर भी अचानक भूस्खलन होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भूस्खलन के बाद भारी मात्रा में सड़क पर गिरे मलबे और पत्थर को हटाने में लोक निर्माण विभाग की टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

मसूरी-देहरादून मार्ग बंद पर भूस्खलन.

लोगों की मानें तो सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पहाड़ तो काट दिया लेकिन पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं किया गया. यही वजह है कि बारिश होने से लगातार पहाड़ टूट कर गिर रहे हैं और सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. कुछ दिनों पहले भी मसूरी कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास करीब 60 मीटर सड़क भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस कारण यहां वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों तक पूरी तरीके से ठप थी.

पढ़ें-मसूरी: बासाघाट के पास टला बड़ा हादसा, खाई में गिरने से बची कार

लोक निर्माण विभाग को सड़क के निर्माण में भी खासी दिक्कतें आ रही हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क निर्माण का कार्य समय से नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details