मसूरी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मसूरी-देहरादून रोड पर कोलूखेत के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबा और पत्थरों को साफ करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है.