मसूरीः देहरादून-मसूरी रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया, जिससे सड़क बंद हो गयी. सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. साथ ही एंबुलेंस भी फंसी रही. मौके पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन और पोकलैंड मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. जिससे सड़क को जल्द से जल्द खोला जा सके. वहीं, पुलिस ट्रैफिक को देखते हुए हाथीपांव एलकेडी रोड से वाहनों को उनके गंतव्य की ओर भेज रही है.
VIDEO: पहाड़ी दरकने से बंद हुआ देहरादून-मसूरी मार्ग - mussoorie landslide
15:03 June 21
देहरादून-मसूरी मार्ग पर पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो गई. साथ ही लंबा जाम लग गया.
जानकारी के मुताबिक, मसूरी तक वोल्वो बसों को संचालित करने के लिए चार करोड़ रुपये की लागत से मसूरी-देहरादून मार्ग के संकरे मोड़ों का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. जिसके तहत पहाड़ी को काटा जा रहा है. इसी दौरान गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी दरक गई. बताया जा रहा है कि ठेकेदार की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर पहाड़ी के गिरने के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर-जूडो लखवाड़ मार्ग पर नदी में गिरी क्रेन, दो की मौत, एक घायल
ठेकेदार मोहन मेलवान ने बताया रविवार को सुबह मजदूरों ने पहाड़ी से पत्थर गिरने की सूचना दी थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. जहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक रहा था. जिसके बाद उन्होंने सभी वाहनों को रोक दिया और पहाड़ी के नीचे से मशीनें भी हटवाई. कुछ देर बाद पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिससे सड़क का एक भाग भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि, पत्थर और मलबे से पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है.
मसूरी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संस्कार सिंह ने बताया कि मसूरी में वोल्वो बस संचालित करने के लिए संकरे मोड़ों को चौड़ा किया जा रहा है. सड़क से निकलने पत्थर और मलबे को डंपिंग स्टेशन पर एकत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.