मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद हो रहा है. आज भी करीब एक घंटा गलोगी धार में मलबा आने के कारण मार्ग बंद रहा, जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई. हाईवे बंद होने से रोड के दोनों ओर करीब दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बेंगलुरू और हैदराबाद के पर्यटकों समेत रूट पर सैकड़ों पर्यटक फंस गए.
बता दें, मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार का भूस्खलन बीते एक साल से नासूर बना हुआ है. बारिश में मलबा आने से रोड आए दिन बंद हो रही है. इसका कारण है कि मसूरी-देहरादून मार्ग चौड़ीकरण के कारण पहाड़ी को मशीनों से काटा गया था. तब से यह जगह भूस्खलन जोन बन गई है. हालात इतने खराब हैं कि किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
मसूरी-देहरादून मार्ग पर फंसे पर्यटक जाम में फंसे बंगलौर के पर्यटक किरन ने बताया कि हाईवे बंद होने से वो करीब आधे घंटे से यहां फंसे हुए हैं और रोड खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जोन का विधिवत ट्रीटमेंट होना चाहिए नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हैदराबाद से आये पर्यटक अजहर ने बताया कि लैंड स्लाइड होने के बाद करीब एक घंटे से यहां पर फंसे हैं. हालांकि, रोड खोलने का काम जारी है. वो काफी देर से यहां इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें- लापरवाहीः बीन नदी में फंसी कैदी वैन, 3 घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला, देखें वीडियो
एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी से सड़क मार्ग से देहरादून लौट रहे थे तो तब भी रोड बंद हो गयी और उन्हें करीब 15 मिनट फंसे रहना पड़ा. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने चौबीसों घंटे मौके पर दो जेसीबी तैनात कर रखी हैं, ताकि लोगों को अधिक देर तक इंतजार न करना पड़े.