मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत पेश आ रही है. मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहा है.
ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. हालांकि, लगातार बारिश के कारण बार-बार सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है. कैंपटी फॉल का उफान देखकर ही लोगों को डर लग रहा है.
बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से एक ट्रक और एक कार रोड पर फंस गई है. जिसको हटाने में लोक निर्माण विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. हालांकि,