मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई. इससे मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास बोल्डर और मलबा आ गये. मार्ग करीब 1 घंटे तक बाधित रहा. मार्ग बंद होने से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मसूरी में गलोगी पावर हाउस के पास वाला हिस्सा नासूर बन गया है. हल्की बारिश में भी ये मार्ग बंद हो जाता है. मंगलवार को भी यहां पर बोल्डर और मलबा आ गये. इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करीब एक घंटे का इंतजार करना पड़ा. हालांकि, मौके पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन लगाई गई है. मशीन लगातार मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करने का काम कर रही है. मूसलाधार बारिश के कारण जेसीबी मशीन से मलबा हटाने में भी दिक्कतें हो रही हैं.