उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलोगी पावर हाउस के पास फिर आया मलबा, मसूरी-देहरादून मार्ग एक घंटे रहा बंद - गलोगी बैंड के पास सड़क बंद

मसूरी के गलोगी पावर हाउस के पास वाला लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गया है. आज भी बारिश के बाद लगातार पत्थर गिर रहे हैं. मलबा आने से मसूरी-देहरादून मार्ग करीब एक घंटे बंद रहा.

mussoorie landslide
मसूरी-देहरादून मार्ग

By

Published : Sep 21, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:29 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई. इससे मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास बोल्डर और मलबा आ गये. मार्ग करीब 1 घंटे तक बाधित रहा. मार्ग बंद होने से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मसूरी में गलोगी पावर हाउस के पास वाला हिस्सा नासूर बन गया है. हल्की बारिश में भी ये मार्ग बंद हो जाता है. मंगलवार को भी यहां पर बोल्डर और मलबा आ गये. इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करीब एक घंटे का इंतजार करना पड़ा. हालांकि, मौके पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन लगाई गई है. मशीन लगातार मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करने का काम कर रही है. मूसलाधार बारिश के कारण जेसीबी मशीन से मलबा हटाने में भी दिक्कतें हो रही हैं.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण, फ्रांस की कंपनी कर सकती है ट्रीटमेंट

CM धामी अधिकारियों को दे चुके ट्रीटमेंट के निर्देशः वहीं, पहाड़ी दरकने और मलबा आने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. विशेषकर रात को सबसे ज्यादा खतरा रहता है. बता दें कि बीते दिनों मसूरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी ली थी. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पहाड़ी का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने मार्ग का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट करवाने के निर्देश दिए थे. जिससे बार-बार रोड बंद होने से निजात मिल सके.

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details