उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: गलोगी पावर हाउस के पास हो रहा लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने से बाधित रहा मार्ग

भारी बारिश के कारण मंगलवार को गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी से मलबा आने और पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया. इस दौरान मार्ग पर लंबा जाम लग गया. गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने से लोगों में रोष है. लोग लगातार इसके ट्रीटमेंट की मांग कर रहे हैं.

Dehradun Mussoorie Road
मसूरी देहरादून हाईवे

By

Published : Jul 19, 2022, 9:58 PM IST

मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग के पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने शुरू हो गए. साथ ही एक पेड़ भी सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया. सड़क बाधित होने की सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग पर गिरे पेड़ को हटा कर रास्ते को सुचारू किया.

बता दें, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास मलबा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा है, जिस कारण लगातार वाहनों की लंबी कतार लग गई. गलोगी धार पर लगातार मलबा और पत्थर आने से दुर्घटना का भय बना हुआ है. किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसका ट्रीटमेंट नहीं किया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

ड़ गिरने से बाधित हुआ मसूरी देहरादून मार्ग
पढ़ें- Kanwar Yatra: हरिद्वार और ऋषिकेश में इतने दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी-निजी स्कूल, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जल्द ही ट्रीटमेंट करने की घोषणा की थी. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक भी क्षतिग्रस्त पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details