उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC की फटकार के बाद एक्शन में MDDA, ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन इमारतों को सील कर दिया है. इससे पहले 20 जून को भी प्राधिकरण ने 6 इमारतों को सील किया था. अब तक कुल 14 इमारतें सील की जा चुकी है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jul 25, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:46 PM IST

ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील.

ऋषिकेश:उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ऋषिकेश के विस्थापित आमबाग और पशुलोक क्षेत्र में एक के बाद एक निर्माणाधीन इमारतों को सील कर रहा है. प्राधिकरण की टीम ने आठ बहुमंजिला इमारतों को सील किया है. जबकि 46 बिल्डिंग अभी सील होनी बाकी है. वहीं, नियमों का उल्लंघन कर इमारतों का निर्माण करने वालों में कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

मंगलवार को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिशासी अभियंता एमके जोशी दर्जनभर अधिकारी व कर्मचारियों की टीम के साथ आम बाग पहुंचे. उन्होंने नियम विरूद्ध बन रही 8 इमारतों को सील किया. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन घनघनाते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील के दौरान संबंधित लोग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए. बावजूद, अधिकारियों ने भवन को सील कर दिया. टीम के साथ पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहे.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में अवैध निर्माण पर MDDA की कार्रवाई, विस्थापित और आमबाग में 6 निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं. फिर भी कई लोगों ने आपाधापी में कई मंजिला इमारतों का निर्माण कर दिया है. सीलिंग के बाद सभी निर्माणाधीन बहुमंजिला भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. सील तोड़कर कोई भी निर्माणकर्ता काम करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व विस्थापित क्षेत्र में ही प्राधिकरण ने 6 निर्माणाधीन बिल्डिंग सील की थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details