उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष को लिखा पत्र, समस्याएं दूर करने की मांग - Mussoorie councilors

मसूरी नगर पालिका के मनोनीत सभासदों ने विभिन्न मांगों को लेकर पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजा है. सभासदों ने नगर की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Nov 19, 2020, 8:28 AM IST

मसूरी:नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद मदन मोहन शर्मा व अरविंद शर्मा ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर समाधान करने का आग्रह किया है. सभासद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल ने पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पंडित दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के कार्यालय के लिए स्थान आवंटित करने की मांग की है.

सभासदों ने कहा कि पंडित दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान पूरे देश में जन सेवा के कार्य कर रहा है. लेकिन मसूरी में कोई स्थान ना होने के कारण यहां की जनता को सेवा कार्यों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें:सिडकुल घोटाला: शासनादेश दरकिनार कर ब्लैक लिस्टेड संस्था को दिया काम, 56 फाइलों में मिली गड़बड़ी

उन्होंने माल रोड पर अंबेडकर चौक से गढ़वाल टैरेस के बीच अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय व हवाघरों के निर्माण की भी मांग की जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके. वहीं भारतीय स्टेट बैंक से माल रोड तक प्रकाश की व्यवस्था सुचारू करने के साथ पालिका सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र लगाये जाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details