मसूरी: नगर पालिका सभासदों ने मोतीलाल नेहरू मार्ग एवं पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर संचालित हो रही पार्किंग का विरोध किया. साथ ही पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि इससे पूर्व भी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने एसडीएम मसूरी को पत्र लिख कर मसूरी गांधी चौक, पिक्चर पैलेस मार्ग और पालिका परिसर में हो रहे अनाधिकृत पार्किंग की शिकायत की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को दो दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे. लेकिन पालिका प्रशासन सभी नियमों को ताक पर रख कर सफेदपोशों के खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अनाधिकृत रूप से पार्किंग संचालित कर रहे हैं.
वहीं, मसूरी गांधी चौक पर एमडीडीए द्वारा नो पार्किंग के बोर्ड के उपर ही पालिका प्रशासन द्वारा संचालित स्मार्ट पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया है. सभासद सरिता कोहली, सरिता पंवार एवं सुरेश थपलियाल ने पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह को ज्ञापन देते हुए कहा कि पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग और मोती लाल नेहरू मार्ग के रोड साईड में पार्किंग की जा रही है. जबकि पार्किंग संचालन को लेकर बोर्ड में कोई प्रस्ताव नहीं आया है.