उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रसियों में आक्रोश, मसूरी विधायक का फूंका पुतला

मसूरी बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को खान बोल जाने पर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसके विरोध में मसूरी में कांग्रेसियों ने विधायक गणेश जोशी का पुतला फूंका.

mussoorie
विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 7, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:58 PM IST

मसूरी:बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को खान बोल जाने पर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. इसके विरोध में मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहीद स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक गणेश जोशी के पुतले को आग के हवाले भी किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी विधायक से राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो कांग्रेस राज्य स्तर पर आंदोलन करेगी.

राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रसियों में आक्रोश.

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने राहुल गांधी को राहुल खान बोला गया है. जिसका पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने सभी मर्यादाओं की हदें पार की है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक गणेश जोशी द्वारा हंस फाउंडेशन की मदद से लोगों को राशन बांटा जा रहा है. ना कि अपने स्वयं जेब से लोगों की मदद कर रहे हैं.

पढ़ें:दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं के बाद भी अधर में लटका नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का काम

ऐसे में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज द्वारा लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर लगातार लोगों का उत्पीड़न कर रही है. वहीं, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए. जबकि, भाजपा के नेता लगातार कार्यक्रम कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. परंतु ना तो इस पर प्रशासन और ना ही पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:केदारनाथ हाईवे पर नासूर बना बांसबाड़ा, अब तक 10 लोगों की लील चुका जिंदगी

इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी सरकार निशाना बना रही है. परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है. राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गई है जो गर्व की बात है. परंतु इस पर बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा राम मंदिर के दरवाजे खुलवाए गए थे और पूजा अर्चना की गई थी.

Last Updated : Aug 8, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details