मसूरी: नगर में बढ़ते पर्यटकों की संख्या और पुलिस बल की भारी कमी को देखते हुए मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की. इस दौरान मसूरी में पुलिस फोर्स की कमी के कारण हो रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया.
वहीं, गौरव अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में पुलिसिंग के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर काम कर रही है. परंतु पुलिस फोर्स कमी के कारण उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मसूरी में पुलिस फोर्स को बढ़ाने की मांग की. अनलॉक-2 के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है.कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बिना देखे ही मसूरी में पर्यटकों को प्रवेश कर दिया जा रहा है. ऐसे में मसूरी में कोरोना संक्रमण फैल सकता है.