उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष ने DIG जोशी से की मुलाकात, गिनाई समस्याएं - मसूरी पुलिस की भारी कमी

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल शहर में बढ़ते पर्यटक और पुलिस फोर्स की भारी कमी को लेकर डीआईजी अरुण जोशी से मुलाकात की.

mussoorie
डीआईजी अरुण जोशी से मुलाकात

By

Published : Jul 9, 2020, 8:51 PM IST

मसूरी: नगर में बढ़ते पर्यटकों की संख्या और पुलिस बल की भारी कमी को देखते हुए मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की. इस दौरान मसूरी में पुलिस फोर्स की कमी के कारण हो रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया.

वहीं, गौरव अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में पुलिसिंग के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर काम कर रही है. परंतु पुलिस फोर्स कमी के कारण उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मसूरी में पुलिस फोर्स को बढ़ाने की मांग की. अनलॉक-2 के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है.कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बिना देखे ही मसूरी में पर्यटकों को प्रवेश कर दिया जा रहा है. ऐसे में मसूरी में कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

पढ़ें:सिटी बस संचालकों की विक्रम और ई-रिक्शा ने बढ़ाई परेशानियां, HC जाने की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि मसूरी के प्रवेशद्वार कोलूखेत में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. लेकिन मसूरी आने के कई अन्य मार्ग भी है. जहां पर भी चेकिंग होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अरुण मोहन जोशी द्वारा सीओ मसूरी को फोनकर मसूरी में पुलिसिंग में पेश आ रही दिक्कतों को तत्काल प्रभाव से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details