मसूरी:कांग्रेस द्वारा मसूरी में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर मसूरी के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और ड्रेस दी गईं. इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सरकार से मसूरी के एकमात्र सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की. गौरव अग्रवाल ने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उनको प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है. ऐसे में मसूरी में खेल मैदान की बहुत बड़ी कमी है.
वहीं, पहले भिलाड़ू स्टेडियम बनाए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन वह भी तकनीकी कारण से नहीं बन पा रहा है. इससे लोगों के साथ-साथ खिलाड़ी काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आज युवा नशे की ओर जा रहा है, क्योंकि उनके पास ना तो खेलने के लिए मैदान हैं और ना ही काम करने के लिए रोजगार. ऐसे में सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए.