उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मसूरी में खिलाड़ियों को बांटे स्पोर्ट्स किट, सर्वे मैदान खोलने की मांग - Survey of India Sports Ground

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सरकार से मसूरी के एकमात्र सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की है. इस दौरान मसूरी के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और ड्रेस दी गई.

Mussoorie Congress
Mussoorie Congress

By

Published : Sep 11, 2021, 1:35 PM IST

मसूरी:कांग्रेस द्वारा मसूरी में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर मसूरी के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और ड्रेस दी गईं. इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सरकार से मसूरी के एकमात्र सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की. गौरव अग्रवाल ने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उनको प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है. ऐसे में मसूरी में खेल मैदान की बहुत बड़ी कमी है.

वहीं, पहले भिलाड़ू स्टेडियम बनाए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन वह भी तकनीकी कारण से नहीं बन पा रहा है. इससे लोगों के साथ-साथ खिलाड़ी काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आज युवा नशे की ओर जा रहा है, क्योंकि उनके पास ना तो खेलने के लिए मैदान हैं और ना ही काम करने के लिए रोजगार. ऐसे में सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए.

मसूरी के सर्वे ऑफ इंडिया मैदान को खोलने की मांग.

पढ़ें- देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मसूरी में सर्वे मैदान को खुलवाने की मांग करेंगे, जिससे कि खिलाड़ियों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पूर्व में मसूरी में कई प्रकार के खेल आयोजित किए जाते थे. लेकिन ना तो अब खेल मैदान बचे हैं और ना ही इस ओर ध्यान सरकार दे रही है. ऐसे में सरकार से सर्वे मैदान को खुलवाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details