उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रहे सड़क पर बने गड्ढे, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - Uttarakhand Tourist Places Mussoorie

मसूरी के कंपनी गार्डन रोड पर सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष है.

mussoorie
हादसों को दावत दे रहे सड़क पर बने गड्ढे.

By

Published : Jul 18, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:11 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कंपनी गार्डन रोड पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. क्षेत्रीय सभासद का कहना है कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं.

गौर हो कि क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने अपने संसाधनों से सड़क का निर्माण करवाया, जिससे दुर्घटनाओं पर ब्रेक लग सके. बता दें कि कई बार कंपनी गार्डन रोड पर दोपहिया व चौपहिया वाहन हादसे का शिकार होते-होते बच गए. इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हादसों को दावत दे रहे सड़क पर बने गड्ढे

पढ़ें-देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी बैंड के पास भूस्खलन, लगातार गिर रहे बोल्डर

क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने कहा कि उनके द्वारा क्षतिग्रस्त ार्ग के निर्माण को लेकर बोर्ड प्रस्ताव में रखा गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़क नहीं बन पा रही है. वहीं हादसों को रोकने के लिए उन्होंने अपने संसाधनों से रोड के एक हिस्से का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी के कई सड़कें खस्ताहाल हैं, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों में खासा रोष है. जबकि अधिकारियों को इस संदर्भ में कई बार अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में वह मसूरी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सवाल उठाएंगी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details