मसूरी:देश में फैली कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का असर सभी सेक्टर के लोगों पर देखा जा रहा है. ऐसे में मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को तीन सूत्रीय मांग के साथ ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से गौरव अग्रवाल ने पालिका द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्स को 5 साल तक माफ करने को कहा है.
ज्ञापन में मसूरी नगर पालिका द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्सों को 5 साल तक माफ करने. लॉकडाउन के दौरान पालिका प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ज्यादा तवज्जो ना देकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया गया है. गौरव अग्रवाल का कहना है कि निर्माण कार्य इस समय जरूरी नहीं हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पालिका प्रशासन को स्वास्थ्य से जुड़े कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.