उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी कांग्रेस की 5 साल तक सभी टैक्स में छूट की मांग - mussoorie update news

कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए 5 साल तक पालिका द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्स को माफ करने की मांग की.

mussoorie
कांग्रेस ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 9, 2020, 8:08 AM IST

Updated : May 9, 2020, 2:06 PM IST

मसूरी:देश में फैली कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का असर सभी सेक्टर के लोगों पर देखा जा रहा है. ऐसे में मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को तीन सूत्रीय मांग के साथ ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से गौरव अग्रवाल ने पालिका द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्स को 5 साल तक माफ करने को कहा है.

ज्ञापन में मसूरी नगर पालिका द्वारा लगाए जाने वाले सभी टैक्सों को 5 साल तक माफ करने. लॉकडाउन के दौरान पालिका प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ज्यादा तवज्जो ना देकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया गया है. गौरव अग्रवाल का कहना है कि निर्माण कार्य इस समय जरूरी नहीं हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पालिका प्रशासन को स्वास्थ्य से जुड़े कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़े:देहरादून: डॉक्टर खत्री और सुशांत अग्रवाल बने 'कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे'

गौरव अग्रवाल ने इसके अलावा मसूरी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और कुत्तों द्वारा लोगों को बनाए जा रहे निशाने पर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में करोड़ों रुपए लगाकर टिहरी धनौल्टी रोड लक्ष्मण पुरी के पास एनिमल बर्थ सेंटर का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्तमान में उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने पालिका प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों को लेकर कोई ठोस नीति बनाई जाए.

वहीं, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मसूरी कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन को उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके इसका हल निकाला जाएगा.

Last Updated : May 9, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details