मसूरी:शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार मसूरी की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेपरवाह बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मसूरी में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कोई तैयारी नहीं है. मसूरी में मात्र एक सरकारी अस्पताल है, लेकिन यहां एक भी वेंटिलेटर नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री देख रहे हैं, तब भी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है.
उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 के तहत लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से खोल दी गई है. वहीं, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में मसूरी में पर्यटक भी आने लगे हैं लेकिन उनकी किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिलता है तो कुछ ही समय में मसूरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल जाएगा.
उन्होंने मसूरी विधायक गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक द्वारा मसूरी को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाया जाए, इस पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. मसूरी में अस्पताल तो है लेकिन यहां सुविधाएं न के बराबर हैं. ऐसे में सरकार को इस दिशा में जल्द कदम उठाने चाहिए.