उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच मसूरी छावनी परिषद की बैठक, सर्वसम्मति से सालाना बजट पास - मसूरी हिंदी न्यूज

मसूरी छावनी परिषद की ऑनलाइन स्पेशल बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से सालाना बजट पास किया गया है. इस दौरान छावनी परिषद के विकास कार्यों के लिए धन की मांग की गई.

mussoorie cantonment council meeting
मसूरी छावनी परिषद

By

Published : Jun 12, 2020, 10:56 PM IST

मसूरी: छावनी परिषद मसूरी की ऑनलाइन स्पेशल बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से सालाना बजट पास किया गया. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छावनी परिषद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड मीटिंग आयोजित की. छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने बताया कि बजट में छावनी परिषद के विकास कार्यों के लिए धन की मांग की गई है.

मुख्य तौर से मलिंगार और मंसाराम क्रिकेट स्टेडियम में कार पार्किंग का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, फिजियोथेरेपी और डिस्पेंसरी के निर्माण, कैंट क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सीवर लाइन बिछाने के कार्य, पार्क का सौंदर्यीकरण, सड़कों के चौड़ीकरण और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी मांग की गई.

यह भी पढ़ें-मसूरी: पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है, जिसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग योजना बनाए जाने की मांग की गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसएन सिंह, मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर और सभासद रमेश कनौजिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details