मसूरी: भाजपा महिला मोर्चा ने मसूरी में गर्भवती महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. इसके लिए महिला मोर्चा ने एसडीएम मसूरी के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के जरिये मसूरी में गर्भवती महिलाओं को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलने और प्रसव की व्यवस्था करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी: अजय कोठियाल ने 20 बेड का मिनी मिलिट्री अस्पताल जनता को सौंपा
मसूरी में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सपना शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. उन्होंने मसूरी में गर्भवती महिलाओं को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने और प्रसव की व्यवस्था करने की मांग की है. सपना शर्मा ने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय को कोरोना काल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल को सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है. लेकिन अस्पताल में लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. इससे गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती महिला को कोरोना काल में प्रसव के लिए देहरादून के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इससे गर्भवती महिलाओं के साथ उनके परिवारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मसूरी में गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा उपाध्यक्ष की निधि से खरीदे खराब चाइनीज ऑक्सीमीटर, चौहान नाराज
वहीं मसूरी में लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल में गर्भवती महिला के इलाज के साथ प्रसव किये जाने को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये जायें. वहीं मसूरी उप जिला चिकित्सालय की महिला डॉक्टर को लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल में कुछ समय के लिये भेजा जाये, जिससे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल सके. गर्भवती महिलाओं को कोरोना काल में देहरादून नहीं जाना पड़े. इस मौके पर जिला महामंत्री अनीता सक्सेना, उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता धनाइर, मंजू चौहान मौजूद थीं.