मसूरीः भाजपा ने नगर पालिका प्रशासन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान और पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल (Mussoorie BJP Mandal President Mohan Petwal) के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर पालिका प्रशासन का पुतला फूंका और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा ने सरकार से तत्काल प्रभाव से नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की वित्तीय पावर समाप्त करने की मांग की है.
मसूरी भाजपा ने नगर पालिका प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग
भाजपा ने मसूरी नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा ने पालिका प्रशासन का पुतला फूंकते हुए सीएम धामी से नगर पालिका की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की है.
मोहन पेटवाल ने पालिका पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच या एसआईटी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन ने अपने काले कारनामों को सही ठहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर वेंडर जोन के नाम पर बनी अनाधिकृत दुकानों को वैध किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री वेंडर जोन का नाम देकर प्रधानमंत्री की फोटो का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पलायन: 1,702 गांव हुए घोस्ट विलेज, 1.18 लाख लोग छोड़ चुके पहाड़
उन्होंने कहा कि मसूरी की सरकारी संपत्तियों को 15 से 30 साल तक लीज पर देने का काम किया जा रहा है. जबकि शासन में बैठे कुछ अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिनके द्वारा बिना मुख्यमंत्री के संज्ञान में लिए आदेश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पालिका सत्ता के नशे में चूर नियम कानूनों को ताक पर रखकर अवैध काम कर रही है. उन्होंने सीएम धामी से पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर जल्द सीबीआई जांच या एसआईटी का गठन किए जाने की मांग की है.