मसूरी:कांग्रेस के मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी मसूरी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी सहित प्रदेशभर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए. वहीं कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. वहीं, विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं.
मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के गिले-शिकवे जरूर हैं. लेकिन किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां पर सभी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है. इसी को लेकर सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को शासन- प्रशासन स्तर से निराकरण कराने का प्रयास कर रही है.