मसूरी:लॉकडाउन के दौरान मसूरी प्रशासन ने 11 प्रवासी लोगों को होम क्वारंटाइन किया है. होम क्वारंटाइन किए गए लोगों में एक हरियाणा, पांच दिल्ली, एक देहरादून और चार लोग रुड़की से मसूरी आए थे. फार्मेसिस्ट अखिलेश रावत ने बताया कि मसूरी में रोज बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है.
मसूरी: 11 प्रवासी लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन - मसूरी न्यूज
मसूरी जिला प्रशासन ने 11 प्रवासी लोगों को होम क्वारंटाइन किया है.
![मसूरी: 11 प्रवासी लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन migrant people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7119800-367-7119800-1588954564815.jpg)
क्वारंटाइन
पढ़ें:हिमोत्थान परियोजना ने महिलाओं को घर बैठे दिया रोजगार
मसूरी में जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. उनसे क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन ना करने की अपील किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन ने किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह भी दी है.
Last Updated : May 25, 2020, 6:05 PM IST