मसूरीःदेहरादून जिले के मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी माल रोड, मसूरी घंटाघर और गांधी चौक पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया गया. इस मौके पर मसूरी एसडीएम और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा पहले हवाघर के आसपास दी गई दुकानों की रसीद काट कर किराया लिया जाता रहा है. ऐसे में उनको बिना नोटिस दिए हटाया जाना उचित नहीं है.
मसूरी में अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर, SDM से हुई तीखी नोकझोंक
मसूरी में अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. प्रशासन के चिन्हीकरण के बाद मसूरी माल रोड, मसूरी घंटाघर और गांधी चौक के अतिक्रमणकारियों पर पीले पंजा की कार्रवाई की गई है. वहीं, अतिक्रमणकारियों और एसडीएम की तीखी नोकझोंक भी हुई.
वहीं, मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल द्वारा भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी के खिलाफ शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि पालिका द्वारा कई सालों से पालिका की दुकानों का किराया लिया जाता रहा है. ऐसे में कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जो न्यायपूर्ण नहीं है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश में तिरपाल ओढ़कर निकले
एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और राजस्व के अधिकारियों द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि और सड़क किनारे हुए कब्जों को चिन्हित कराया गया. साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए. इसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.