उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोलूखेत में मसूरी प्रशासन प्रवासियों पर रख रहा है विशेष नजर

मसूरी में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. कोलूखेत में क्वारंटाइन चेक सेंटर में प्रवासियों की स्क्रीनिंग के साथ मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.

mussoorie
मसूरी प्रशासन

By

Published : May 17, 2020, 6:25 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:09 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष निगरानी के लिए मसूरी प्रशासन और नगर पालिका मुस्तैद है. इस दौरान पुलिस के सहयोग से मसूरी के प्रवेश द्वार कोलूखेत में क्वारंटाइन चेक सेंटर बनाया गया है. जहां प्रवासियों की स्क्रीनिंग के साथ मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही लोगों से क्वारंटाइन बांड भरवाया जा रहा है. जिससे उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद होम क्वारंटाइन किया जा सके.

प्रवासियों पर है विशेष नजर.

दरअसल, मसूरी प्रशासन पायलट प्रोजेक्ट के तहत 8 बजे के बाद बाहर से आने वाले प्रवासियों को रोक जाएगा. एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को घर जाने के लिए नहीं रोक सकते हैं. एहतियात के तौर पर मसूरी के कोलूखेत में प्रशासनिक टीम ने सभी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन बांड भरवा कर उनको होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें:लॉकडाउन: पूर्वांचल के 40 हजार मजदूरों की मदद करेगी बिहारी महासभा

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर पुलिस को सभी होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की सूचना उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ लॉकडाउन के नियमों पर पालन करना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : May 17, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details