मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर विशेष निगरानी के लिए मसूरी प्रशासन और नगर पालिका मुस्तैद है. इस दौरान पुलिस के सहयोग से मसूरी के प्रवेश द्वार कोलूखेत में क्वारंटाइन चेक सेंटर बनाया गया है. जहां प्रवासियों की स्क्रीनिंग के साथ मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही लोगों से क्वारंटाइन बांड भरवाया जा रहा है. जिससे उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद होम क्वारंटाइन किया जा सके.
दरअसल, मसूरी प्रशासन पायलट प्रोजेक्ट के तहत 8 बजे के बाद बाहर से आने वाले प्रवासियों को रोक जाएगा. एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को घर जाने के लिए नहीं रोक सकते हैं. एहतियात के तौर पर मसूरी के कोलूखेत में प्रशासनिक टीम ने सभी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन बांड भरवा कर उनको होम क्वारंटाइन किया जाएगा.