मसूरी: शहर में जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस दिशा में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मसूरी घंटाघर से सिविल रोड की टिहरी बाईपास जाने वाले मार्ग पर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने बिल्डरों ने निर्माण सामग्री का ढेर लगा रखा है. वहीं, इस मार्ग पर कबाड़ी ने भी अपना सामान रखा हुआ है, जिससे राहगीरों को आवजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सड़क किनारे पड़े सामान की वजह से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी की, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.