उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, चार मकान किए ध्वस्त - मसूरी शिफन कोर्ट अतिक्रमण

मसूरी शिफन कोर्ट में अतिक्रमण कर बनाए गए चार मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. एसडीएम मनीष कुमार और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्रवाई की.

मसूरी
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

By

Published : Aug 31, 2020, 7:18 PM IST

मसूरी: शिफन कोर्ट में प्रशासन द्वारा खाली पड़े चार मकानों को ध्वस्त किया गया. एसडीएम मनीष कुमार और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में पालिका की टीम शिफन कोर्ट पहुंची और खाली पड़े चार मकानों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. साथ ही कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रही.

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि शिफन कोर्ट में 14 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनको पूर्व में ही टिहरी बायपास रोड लक्ष्मणपुरी आईडीएच बिल्डिंग में विस्थापित कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा 14 लोगों को नियमानुसार शिफन कोर्ट में अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को खाली करने का आग्रह किया गया था. सोमवार को 14 में से 10 लोगों द्वारा घरों को खाली कर दिया गया है. जिसमें से 4 घरों को पालिका टीम ने ध्वस्त कर दिया है.

ये भी पढ़े:कुमाऊं क्षेत्र की गुफाओं को विकसित करने की कवायद, पर्यटन विभाग बना रहा रणनीति

आशुतोष सती ने कहा कि प्रशासन शिफन कोर्ट में अतिक्रमण को लगातार खाली करा रहा है. जिलाधिकारी और मसूरी विधायक के नेतृत्व में देहरादून में शिफन कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर बैठक हुई. साथ ही लोगों से अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर सहयोग की अपेक्षा की थी. वहीं, सोमवार को अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details