मसूरीः हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. जिसे लेकर कांग्रेस में हर्ष का माहौल है. मसूरी में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. वहीं, कांग्रेसियों ने उत्तराखंड के आगामी चुनाव में कांग्रेस की वापसी का दावा किया.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि लोग बीजेपी की रीति-नीति से त्रस्त हो चुके हैं और महंगाई की मार ने जनता का हाल बेहाल कर रखा है. हिमाचल प्रदेश के प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी 2022 में सत्ता में आएगी और बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगी. वहीं, पूर्व मंडी परिषद सभापति उपेंद्र थापली ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जिसने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी और एक बार फिर कांग्रेस सत्तासीन होगी.