उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमाचल उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस में जश्न, मसूरी में कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी - मसूरी न्यूज

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार मिली है. कांग्रेस की जीत पर मसूरी में कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया और उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही.

Mussoorie congress
कांग्रेस में जश्न

By

Published : Nov 3, 2021, 9:25 PM IST

मसूरीः हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. जिसे लेकर कांग्रेस में हर्ष का माहौल है. मसूरी में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. वहीं, कांग्रेसियों ने उत्तराखंड के आगामी चुनाव में कांग्रेस की वापसी का दावा किया.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि लोग बीजेपी की रीति-नीति से त्रस्त हो चुके हैं और महंगाई की मार ने जनता का हाल बेहाल कर रखा है. हिमाचल प्रदेश के प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी 2022 में सत्ता में आएगी और बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगी. वहीं, पूर्व मंडी परिषद सभापति उपेंद्र थापली ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जिसने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी और एक बार फिर कांग्रेस सत्तासीन होगी.

ये भी पढ़ेंःउपचुुनाव परिणाम: हिमाचल में BJP को मिली हार तो याद आई महंगाई, कौशिक बोले- उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा

बता दें किहिमाचल की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. एक सीट बीजेपी विधायक और दूसरी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, मंडी लोकसभा सीट भी बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में चारों सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी और मंडी लोकसभा सीट समेत तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया. मंडी से कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह को टिकट दिया था, जबकि बीजेपी ने कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details