देहरादून:पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए एक समुदाय विशेष द्वारा वैक्सीन नहीं लगाए जाने वाले विवादित बयान से सरकार ने किनारा कर लिया है. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि समाज को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर नहीं बल्कि शिक्षा और जागरूकता के आधार पर बांटकर देखें.
दरअसल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रोज खुले मंच से वैक्सीनेशन को लेकर अपने विचार रखते हुए एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: पंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट
पूर्व सीएम को नसीहत
पूर्व सीएम के समुदाय विशेष पर टिप्पणी के लेकर जब ETV Bhartने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि अधिकतर लोगों ने पहले ही वैक्सीन लगवा ली है. उन्होंने पूर्व सीएम के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय वैक्सीनेशन करवा रहा है. यहां तक कि पेड वैक्सीनेशन करवा रहा है.
वहीं मुस्लिम युवा रिजवान अली ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को समाज को धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए बल्कि आप शिक्षा और जागरूकता के आधार पर अपना पक्ष रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के 16 में से 12 लोगों ने पेड वैक्सीनेशन कराया है. जबकि 4 लोगों का फ्री वैक्सीनेशन हुआ है.