उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन पर त्रिवेंद्र के बयान से सरकार का किनारा, मुस्लिम समुदाय की पूर्व CM को नसीहत

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से उत्तराखंड सरकार ने किनारा कर लिया है. वहीं मुस्लिम समुदाय ने त्रिवेंद्र को समाज को धर्म के आधार पर नहीं बांटने की नसीहत दी है.

Reaction
नसीहत

By

Published : Jun 16, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:25 PM IST

देहरादून:पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए एक समुदाय विशेष द्वारा वैक्सीन नहीं लगाए जाने वाले विवादित बयान से सरकार ने किनारा कर लिया है. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि समाज को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर नहीं बल्कि शिक्षा और जागरूकता के आधार पर बांटकर देखें.

दरअसल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रोज खुले मंच से वैक्सीनेशन को लेकर अपने विचार रखते हुए एक समुदाय विशेष पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी हो रही है.

मुस्लिम समुदाय की पूर्व CM को नसीहत.

ये भी पढ़ें: पंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

पूर्व सीएम को नसीहत

पूर्व सीएम के समुदाय विशेष पर टिप्पणी के लेकर जब ETV Bhartने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि अधिकतर लोगों ने पहले ही वैक्सीन लगवा ली है. उन्होंने पूर्व सीएम के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय वैक्सीनेशन करवा रहा है. यहां तक कि पेड वैक्सीनेशन करवा रहा है.

वहीं मुस्लिम युवा रिजवान अली ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को समाज को धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए बल्कि आप शिक्षा और जागरूकता के आधार पर अपना पक्ष रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के 16 में से 12 लोगों ने पेड वैक्सीनेशन कराया है. जबकि 4 लोगों का फ्री वैक्सीनेशन हुआ है.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, सात्विकता के साथ खिलवाड़

भ्रम फैलाना गलत

वहीं मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनके द्वारा वैक्सीन लगवाई जा चुकी है. उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय को लेकर इस तरह का भ्रम फैलाना गलत है. लोगों का कहना है कि यदि कहीं पर वैक्सीन को लेकर कोई आशंका है तो वह उस व्यक्ति विशेष की जागरूकता और शिक्षा पर निर्भर करता है. उसके लिए वहां का स्थानीय प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: परिवहन निगम के अस्तित्व बचाने में जुटा महकमा, कर रहा हर मुमकिन कोशिश

त्रिवेंद्र के बयान से किनारा

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के इस बयान पर सरकार का क्या कहना है इसको लेकर भी हमने सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल से प्रतिक्रिया ली. उन्होंने पूर्व सीएम के बयान से किनारा करते हुए स्पष्ट कहा कि उनके पास ऐसा कोई भी आंकड़ा मौजूद नहीं है. जिससे ये कहा जाए कि एक समुदाय विशेष वैक्सीनेशन नहीं करवा रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details