ऋषिकेश:चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस के लिए ये एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
चुनाव से 2 दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की BJP - बीजेपी में शामिल मुस्लमान
सुबोध उनियाल ने कहा कि बीजेपी में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे हैं, इससे साफ होता है कि बीजेपी एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो रही है. कांग्रेस का जनाधार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
सुबोध उनियाल ने कहा कि बीजेपी में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे हैं, इससे साफ होता है कि बीजेपी एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो रही है. कांग्रेस का जनाधार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बता दें कि यह सुबोध उनियाल और सभी कार्यकर्ता हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के ऋषिकेश स्थित चुनाव कार्यालय में पंहुचे थे.
11 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव से सिर्फ दो दिन पहले मुस्लिम और पुराने कार्यकर्ताओं का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.