उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बांधी राखी, मुख्यमंत्री ने भी दिए गिफ्ट - रक्षा बंधन का त्यौहार

वैसे तो इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन रक्षा बंधन के कार्यक्रम अभी से शुरू हो गए हैं. सोमवार 28 अगस्त को मुस्लिम महिलाओं का एक दल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पहुंचा. मुस्लिम महिलाओं ने सीएम धामी को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 2:00 PM IST

देहरादून: मुस्लिम महिलाओं का एक दल आज 28 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर पहुंचा. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात और फिर उनको राखी बांधी. इस दौरान कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी किया. इस मौके पर जहां मुस्लिम महिलाओं ने राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिठाई खिलाई, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर मुस्लिम बहनों को गिफ्ट दिये.

इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने अपनी कई समस्याओं से भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षा बंधन पर पहले ही प्रदेश की बहनों के लिए कई सौगातों की घोषणा कर चुके हैं. रक्षा बंधन के दिन महिलाएं राज्य के अंदर उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकती हैं. बीते दिनों ही सरकार ने इसके आदेश जारी किए थे.
पढ़ें-उत्तराखंड की महिला समूहों को 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' का तोहफा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

वहीं दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं को एक और सौगात दी थी, जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का तोहफा दिया था. सीएम धामी ने खुद इस योजना का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना से महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रिकी के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा.
पढ़ें- रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details