देहरादून: राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद बुधवार को मुस्लिम महिलाएं प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर एकत्रित हुई. जहां उन्होंने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद जहां एक तरफ राजनीतिक रूप से इस पर बहस जारी है तो दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं ने इस बिल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया है. ट्रिपल तलाक का बिल पास होने के बाद पार्टी के नेताओं ने इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया है.