उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सभी मस्जिद-मदरसे बनेंगे कोविड केयर सेंटर, धर्मगुरुओं का ऐलान

उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने बड़ी पहल की है. सभी मस्जिद-मदरसों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का ऐलान किया है.

मस्जिद-मदरसों को बनाया जाएगा कोविड सेंटर
मस्जिद-मदरसों को बनाया जाएगा कोविड सेंटर

By

Published : May 1, 2021, 2:14 PM IST

Updated : May 1, 2021, 8:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए सामाजिक संगठन और धार्मिक समुदाय के लोग सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड मुस्लिम समुदाय, धर्मगुरु और उलेमाओं ने राज्य की सभी मस्जिदों व मदरसों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का ऐलान किया है.

मस्जिद-मदरसे बनेंगे कोविड केयर सेंटर.

इसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरु और शहर काजी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर प्रस्ताव देने जा रहे हैं. मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि कोरोना विकराल रूप ले रहा है. उसको देखते हुए हमने सभी मस्जिदों व मदरसों को कॉविड केयर सेंटर में तब्दील करने का निर्णय लिया है. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग एंबुलेंस वाहन और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों की आर्थिक रूप से भी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें:देहरादून के अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड, जिलाधिकारी ने सप्लारों को दिए निर्देश

देहरादून शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि देशभर में कोरोना का कहर सभी तबकों पर कहर बनकर टूट रहा है. ऐसे में इस्लाम धर्म के मुताबिक इंसानियत को जिंदा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत कर रहे हैं. कोरोना पीड़ितों को सही समय पर उपचार मिल जाए, इसके लिए मस्जिद और मदरसों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया जाए. इसके लिए वह राज्य सरकार से अपील करने जा रहे हैं.

वहीं, उत्तराखंड की हजारों मस्जिद और मदरसों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने को लेकर राज्यमंत्री शादाब शम्स ने कहा कि कोरोना संकटकाल से निजात पाने के लिए हम सरकार के हर कदम के साथ कदम मिलाकर आगे चलने को तैयार हैं. मुस्लिम समुदाय न सिर्फ कोविड-19 के लिए इबादत वाली स्थानों को मुहैया कराने जा रहा है, बल्कि प्रदेश भर में अलग-अलग ऐसी टीमें बनाई जा रही हैं, जो एंबुलेंस सुविधा, दवाइयों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगी.

उत्तराखंड में 420 मदरसे हैं

उत्तराखंड में कुल 420 रजिस्टर्ड मदरसे हैं. हालांकि मदरसों की संख्या इससे काफी अधिक है, लेकिन उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जमीर अहमद के मुताबिक बोर्ड में रजिस्टर्ड 420 मान्यता प्राप्त मदरसे शामिल हैं.

देहरादून- 31

हरिद्वार- 259

उधमसिंह नगर- 113

नैनीताल- 14

अल्मोड़ा- 1

पिथौरागढ़- 1

चंपावत- 1

उत्तराखंड में 700 रजिस्टर्ड मस्जिद हैं

उत्तराखंड में 700 मस्जिदें रजिस्टर्ड हैं. हालांकि अनुमान है कि राज्य में इससे कहीं ज्यादा मस्जिदें हैं. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अनुसार उत्तराखंड में कुल 5303 मस्जिदें हैं. मस्जिदों की जिलेवार सूची इस तरह है.

उत्तराखंड में 5303 मस्जिदें हैं

अल्मोड़ा - 93

बागेश्वर - 13

चमोली - 02

चंपावत - 59

देहरादून - 1712

हरिद्वार - 1842

नैनीताल - 541

पिथौरागढ़ - 11

पौड़ी गढ़वाल - 126

टिहरी - 17

रुद्रप्रयाग - 02

उधम सिंह नगर - 921

उत्तरकाशी - 02

कुल - 5303

Last Updated : May 1, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details