देहरादून: प्रदेश में समान नागरिक संहिता का मुद्दा गरमा गया है. इसी कड़ी में इसके विरोध में कुछ मुस्लिम संगठन सामने आए हैं. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि हम यूसीसी का घोर विरोध करते हैं, क्योंकि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही इसका कोई औचित्य है. इसके अलावा उन्होंने 12 जुलाई को राजभवन कूच करने का ऐलान किया है.
एडवोकेट रजिया बेग का कहना है कि यूसीसी लागू होने की दशा में राज्य के भीतर रह रही विभिन्न जातियों ,धर्मों, अल्पसंख्यकों सहित सभी जातियों की धार्मिक सांस्कृतिक परंपराएं बाधित होंगी. उन्होंने कहा कि भले ही उत्तराखंड राज्य छोटा है, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी पलायन, राज्य का विकास और भू कानून आदि ऐसी बहुत समस्याएं हैं, जिसका राज्य गठन के बाद से अब तक कोई निदान नहीं हो पाया है. इसके विपरीत सरकार राज्य में यूसीसी लागू करने की बात कह रही है.