उत्तराखंड

uttarakhand

17 दिसंबर को देहरादून में पैराडॉक्स शुकराना का म्यूजिक कंसर्ट, अनिकेत डकैत और डीजे प्रोजेक भी मचाएंगे धमाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:24 AM IST

Music concert of Paradox Shukrana in Dehradun 17 दिसंबर को देहरादून के युवाओं की शाम रंगीन होने वाली है. इस दिन राजधानी में पैराडॉक्स शुकराना का म्यूजिक कंसर्ट होगा. कार्यक्रम में उत्तराखंड की पहाड़ी सिंगर टीम इवोल्यूशन ग्रुप के अनिकेत डकैत, टू फेसिटेड के डीजे प्रोजेक भी धमाल मचाएंगे.

Music concert of Paradox Shukrana
देहरादून म्यूजिक कंसर्ट

पैराडॉक्स शुकराना का म्यूजिक कंसर्ट

देहरादून: आगामी 17 दिसंबर को देहरादून के जीएमएस रोड स्थित आयोजन स्थल पर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से पैराडॉक्स शुकराना का म्यूजिक कंसर्ट होने जा रहा है. इस कंसर्ट में उत्तराखंड के सिंगर भी अपना जलवा दिखाएंगे.

देहरादून में म्यूजिकल नाइट का आयोजन: इस कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति पैराडॉक्स की होगी. इसके अलावा कार्यक्रम में उत्तराखंड की पहाड़ी सिंगर टीम इवोल्यूशन ग्रुप के अनिकेत डकैत, टू फेसिटेड के डीजे प्रोजेक अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं. म्यूजिकल नाइट आयोजित करने वाले आकाश गुप्ता का कहना है कि देहरादून के युवाओं की मांग को देखते हुए पैराडॉक्स को परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित किया गया.

देहरादून में पैराडॉक्स शुकराना का म्यूजिक कंसर्ट:आकाश गुप्ता ने बताया कि पैराडॉक्स शुकराना रैपर एक बड़े कलाकार हैं. उनकी आवाज का जादू युवाओं में बहुत लोकप्रिय होता आया है. उन्होंने बताया कि म्यूज़िक कंसर्ट में पहाड़ी सिंगरों को भी आमंत्रित किया गया है जो वेस्टर्न फॉर्म में उत्तराखंडी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम एंट्री फीस रखी गई है.

बाय वन गेट वन में मिलेंगे कंसर्ट के टिकट: आकाश गुप्ता ने उम्मीद जताई कि राजधानी देहरादून में आयोजित होने जा रहा म्यूजिक कंसर्ट सफल रहेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक युवाओं के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के रिस्पांस को देखते हुए स्टॉल्स पर टिकट में बाय वन गेट वन स्कीम के तहत एंट्री की सुविधा दी गई है. म्यूजिकल शो देखने के इच्छुक युवा ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Roorkee Singers Honored in Nagpur: कबीर के भजनों से रुड़की की सिंगरों ने जीता दिल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

Last Updated : Dec 13, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details