ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में महिलाओं ने पेश की मिशाल, मशरूम प्लांट लगाकर शुरू किया स्वरोजगार - लेटेस्ट न्यूज

ट्रेनिंग और कार्य शुरू करने के लिए महिलाओं ने समूह के माध्यम से स्वयं बजट जुटाया है, जिसके साथ ही महिलाओं ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की शुरूआत कर दी है.

महिलाओं ने पेश की मिशाल
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 3:10 AM IST

ऋषिकेश: किसी कार्य को करने के लिए यदि दृढ़ संकल्प ले लिया जाए, तो मंजिल तक पहुंचना कठिन नही होता है. इस बात को तीर्थनगरी के साहबनगर में स्वयं सहायता संगठन की महिलाओं ने राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत मशरूम प्लांट में उत्पादन शुरू करके साबित कर दिया है. इस समूह की महिलाओं की मेहनत से इस प्लांट का काम चालू हो गया है, जिसके बाद महिलाओं को अपनी आजीविका सुधारने में काफी मदद मिलने वाली है.

महिलाओं ने पेश की मिशाल.
in article image

छिद्दरवाला के साहबनगर में राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मशरूम प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया. प्लांट में जब मशरूम की पहली खेप उगी तो मिशन से जुड़ी महिलाओं की खुशी का ठिकाना न रहा, साथ ही पहली बार लगभग 10 किलो डूंगरी मशरूम उगायी गई. मशरूम के बेहतर उत्पादन और बढ़ती डिमांड को देखते महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम संगठन की अध्यक्ष आशा कुड़ियाल ने बताया कि ट्रेनिंग और कार्य शुरू करने के लिए महिलाओं ने समूह के माध्यम से स्वयं बजट जुटाया है. इस कार्य के शुरू होने के बाद महिलाओं में खासा उत्साह है. महिलाओं का कहना है कि यह उनके रोजगार का मुख्य साधन बन सकता है. इसके लिए अब सभी गांव में रहने वाली महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी को इस तरह के रोजगार के बारे में पता चल सके और वह अपना आजीविका चला सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details