उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करनपुर में रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Dehradun latest news

राजधानी देहरादून के करनपुर इलाके में दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया है. सुरेंद्र जैसवाल की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Murder in karanpur dehradun
फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से मचा हड़कंप.

By

Published : Apr 2, 2022, 4:19 PM IST

देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत करनपुर में दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. प्रथमदृष्या पुलिस को लग रहा है कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है.

बता दें कि राजधानी देहरादून के करनपुर इलाके में दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया है. रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर सुरेंद्र जैसवाल की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो पाएगी.

पढ़ें-डॉक्टर निधि उनियाल की दो टूक, ड्यूटी नहीं करूंगी ज्वाइन, सरकारी सिस्टम सुधारो

वहीं, सीओ डालनवाला जूही मनराल ने बताया कि करनपुर इलाके में एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की मौत सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का सही कारण पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details