उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्रेमी ने की थी युवती की हत्या - गोरखपुर क्षेत्र टी स्टेट

पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुर में एक युवती के शव का बरामद हुआ था. वहीं, शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, युवती के प्रेमी ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी.

woman's lover murder her
युवती के प्रेमी ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की

By

Published : Jan 8, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून:जनपद के थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुर में मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बड़ी खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, युवती का गला दबाकर उसके प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतारा था. साथ ही घटना को अंजाम देने लिए उसने युवती के सिर पर डंडे और पत्थर से भी कई वार किये थे. हालांकि, पुलिस रविवार शाम ही आईएसबीटी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या.

यह भी पढ़ें:विधाता का नहीं कोई सानी, मिक्कू-बन्नी और स्कैली की प्रतिभा सभी ने मानी

दरअसल, रविवार को गणेशपुर क्षेत्र में युवती की लाश बरामद हुई थी. जिसकी शिनाख्त गोरखपुर क्षेत्र निवासी टी स्टेट के रूप में हुई थी. वहीं, पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया. जिसमें पता चला की युवती 4 जनवरी की शाम से घर से लापता थी.

यह भी पढ़ें:मुनिकीरेती में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, नीचे लगाई जाएंगी खास आकृतियां

मामले की पड़ताल के लिए जब पुलिस ने युवकी के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया. तो वह आखिरी बार आरोपी उस्मान कुरैशी के साथ दिखाई दी. बताया गया कि युवती का पिछले 5 सालों से उस्मान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे रविवार को आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, अब युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ही गला दबाकर अपनी प्रेमिका की हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details