देहरादून: आगामी 5 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक ने तमाम वरिष्ठ विधायकों में उम्मीद की किरण जगा दी है. ऐसे में विधायकों का मानना है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार जरूर होगा.
भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी बात सामने रख रहे हैं और आगामी 5 दिसंबर को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में होनी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जब लगेगा कि उन्हें मंत्रिमंडल में सहयोगी की आवश्यकता है तो वह इसका निर्णय लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है.