उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमनगर में हास्टल वार्डन परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, बायोमैट्रिक जांच से खुली कलई - Eklavya Model Residential School

प्रेमनगर में पुलिस ने एक 'मुन्ना' भाई को अरेस्ट किया है. आरोपी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय हास्टल वार्डन परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. बायोमैट्रिक जांच में मुन्ना भाई की कलई खुल गई.

Etv Bharat
प्रेमनगर में हास्टल वार्डन परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 9:32 PM IST

देहरादून: रविवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए हास्टल वार्डन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें प्रेमनगर पुलिस ने एक मुन्ना भाई को अरेस्ट किया है. प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है.

बता दें आज प्रेमनगर में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए हास्टल वार्डन के पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी 25 वर्षीय अमन कुमार कुमार निवासी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की जब बायोमैट्रिक जांच की गई तो स्कूल स्टाफ को जानकारी हुई की अभ्यर्थी मुकेश रावत निवास जिला अलीगढ़ के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आया था. स्टाफ ने थाना प्रेम नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विद्यालय में पहुंच कर आरोपी अमन कुमार को हिरासत में लिया.

पढ़ें-देहरादून में आयोजित हुआ आदर अभिनंदन, आभार मिशन सिल्कियारा प्रोग्राम, सीएम धामी ने की शिरकत

थाना प्रेम नगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया आरोपी अमन कुमार को थाने में लाकर पूछताछ की गई. जिसके बाद अमन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दिया है. साथ ही अमन कुमार जिसकी जगह पर परीक्षा देने आया था, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें-क्लाइमेट चेंज घोषित हो प्राकृतिक आपदा, उत्तराखंड को मिले स्पेशल पैकेज, तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details