देहरादून: रविवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए हास्टल वार्डन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें प्रेमनगर पुलिस ने एक मुन्ना भाई को अरेस्ट किया है. प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है.
बता दें आज प्रेमनगर में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए हास्टल वार्डन के पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी 25 वर्षीय अमन कुमार कुमार निवासी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की जब बायोमैट्रिक जांच की गई तो स्कूल स्टाफ को जानकारी हुई की अभ्यर्थी मुकेश रावत निवास जिला अलीगढ़ के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आया था. स्टाफ ने थाना प्रेम नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विद्यालय में पहुंच कर आरोपी अमन कुमार को हिरासत में लिया.