देहरादून: नगर निगम देहरादून भले ही शहर भर में हो रहे जलभराव को नजरअंदाज कर रहा हो, लेकिन नगर निगम की निगाहें होटलों पर जरूर पड़ गई हैं. निगम प्रशासन ने बड़े होटल और रेस्टोरेंट के द्वारा कूड़े करकट को नालियों में बहाने के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. निगम प्रशासन ने कई होटलों को चिन्हित करने का काम भी किया है. अब अगर कोई होटल व्यवसाई या रेस्टोरेंट संचालक कूड़े-करकट को नालियों में बहाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा. बता दें, पिछले दिनों से लगातार बारिश होने के कारण शहर के छोटे-बड़े नाले कूड़े से भर जाने के कारण नगर निगम की पोल खुल रही है. इसके लिए निगम रेस्टोरेंट या होटल को बड़ा जिम्मेदार मान रहा है. क्योंकि होटल और रेस्टोरेंट से निकलने वाला कूड़ा सीधा सीवरेज के जरिए नालो में जा रहा है. जिस कारण बरसात के समय पर नालियां चोक हो जाती हैं. अब निगम प्रशासन ऐसे होटल और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करने जा रहा है.
देहरादून नगर निगम प्रशासन ने कई होटल और रेस्टोरेंट का चालान भी किया है. इस बार नगर निगम सख्त मूड में दिखाई दे रहा है और अगर चालान के बाद भी इस तरह के होटल और रेस्टोरेंट मालिक नहीं मानते हैं, तो नगर निगम होटल और रेस्टोरेंट को सीज करने का काम करेगा.
पढ़ें- कांजी हाउस में एक महीने में 105 गायों की मौत, 'राष्ट्रमाता' का दर्जा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार बेखबर
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर की सफाई रखना उनकी प्राथमिकता है और शहर के जितने नाले चोक हो रखे हैं. उनको खुलवाने के लिए नगर निगम काम कर रहा है, जिसके तहत जिन होटल और रेस्टोरेंट का कूड़ा सीधे नाली में जा रहा है उसके खिलाफ नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करेंगा. उन्होंने बताया कि कुछ होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन चालान की कार्रवाई के बाद भी अगर होटल और रेस्टोरेंट संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.