मसूरी: नगर पालिका परिषद को राजमंडी में किसी के द्वारा अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. इस पर नगर पालिका परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच कर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. निर्माण करा रहे स्वामी ने इसका विरोध जताया है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने नगर पालिका निर्माण विभाग की टीम को मौके पर भेज अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया है. नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी. लेकिन गैंग के माध्यम से ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई नगर पालिका परिषद की टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा.