मसूरी:पालिका प्रशासन मसूरी शिफन कोर्ट के प्रभावित 84 परिवारों को विस्थापित करने का मन मना रही है. इसके लिए प्रशासन सभी प्रभावितों के लिए नए आशियाने की तलाश कर रही है. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने टिहरी-मसूरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया. साथ ही कमरों की नंबरिंग की गई व कमरों में रह रहे लोगों का विवरण दर्ज किया गया.
अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि साल 2018 की शिफन कोर्ट में आई आपदा के बाद वहां के प्रभावित लोगों को टिहरी बाईपास रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्थाई रूप से शिफ्ट किया गया था. आशुतोष सती ने बताया कि अगर सरकार शिफन कोर्ट के 84 प्रभावित परिवारों को स्थापित करने की योजना बनाती है तो उनके लिए खाली स्थानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.