ऋषिकेश:नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने निगम के हाउस टैक्स विभाग का औचक निरीक्षण किया. हाउस टैक्स विभाग के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब एक घंटे तक विभागीय अधिकारियों से तमाम जानकारियां जुटाई.
नगर निगम महापौर ने किया टैक्स विभाग का औचक निरीक्षण. ऋषिकेश नगर निगम में महापौर द्वारा शहर की जनता के टैक्स के मामले पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए आदेश पर संजीदगी के साथ कार्य शुरू हो गया है. शनिवार की दोपहर महापौर द्वारा हाउस टैक्स विभाग के लिए किए गए औचक निरीक्षण के दौरान एक महीने का जो टारगेट महापौर द्वारा दिया गया था, उस पर अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत दिखाई दे रही है. उनकी कार्यप्रणाली में आए सुधार पर महापौर ने अधिकारियों की हौसला अफजाई की. हालांकि महापौर ने अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गए मामलों का दूरभाष पर फीडबैक भी लिया गया, जिसमें तमाम जानकारियां सही पाई गई.
नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए टैक्स विभाग में कार्य की तेजी को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए थे. जिसके परिणाम स्वरूप पिछले 23 दिनों में टारगेट से ज्यादा मामले निस्तारित करने में विभाग सफल रहा. इस दौरान 123 फाइलों के मामले सफलतापूर्वक निस्तारित करा कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई.
पढ़ें:संत रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर फूटा भीम आर्मी का गुस्सा
उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन शहर की जनता के तमाम समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए कार्य कर रहा है. विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि जनता की किसी भी समस्या का निस्तारण करने में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.