उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना वॉरियर्स' - municipal employees working cleaning

प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही नगर निगम के कर्मचारी लगातार शहर की मुख्य सड़कों और आवासीय कॉलोनियों में सफाई कर रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजेशन के काम में जुटे हुए हैं.

uttarakhand news
सफाई व्यवस्था

By

Published : Mar 26, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 4:23 PM IST

देहरादूनः जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के सफाई कर्मचारी लॉकडाउन के बीच स्वच्छ दून बनाने की कवायद में जुटे हैं. क्योंकि, सामान्य दिनों में सड़कों पर चहल-पहल होने से सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो पाती है, लेकिन अब उन्हें काफी सहलूयित मिल रही है.

लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे सफाई कर्मचारी.

प्रदेश में लॉकडाउन का एलान होने के बाद से ही नगर निगम के कर्मचारी लगातार शहर की मुख्य सड़कों और आवासीय कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई कर्मचारी मुख्य सड़कों पर झाडू लगाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना: जिनके लिए पूरे देश ने बजाई थालियां और तालियां, उन्हें घरों में नहीं घुसने दे रहे मकान मालिक

बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. यह लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद अब आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों पर ही है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details