देहरादूनः जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को बचाने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के सफाई कर्मचारी लॉकडाउन के बीच स्वच्छ दून बनाने की कवायद में जुटे हैं. क्योंकि, सामान्य दिनों में सड़कों पर चहल-पहल होने से सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो पाती है, लेकिन अब उन्हें काफी सहलूयित मिल रही है.
प्रदेश में लॉकडाउन का एलान होने के बाद से ही नगर निगम के कर्मचारी लगातार शहर की मुख्य सड़कों और आवासीय कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई कर्मचारी मुख्य सड़कों पर झाडू लगाते नजर आ रहे हैं.